गिरिडीह : जिले के जमुआ प्रखंड के अंतर्गत आने वाले जगन्नाथडीह में शनिवार को जमीन
में हिस्सेदारी को लेकर खूनी संघर्ष हुआ.
इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मार-पीट हुई. इस खूनी संघर्ष में ईट-पत्थर और लाठी-डंडे के
अलावा महिलाओं ने खूब एक-दूसरे को पटक-पटक कर मारपीट की. घटना में 2 लोग घायल हो गए.
घटना के बाद पीड़िता मंजू देवी थाना में आवेदन देकर अपने ही गोतिया रविंद्र शर्मा, रतन मिस्त्री, राकेश शर्मा
पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
बताया जाता है कि इन दोनों गोतिया में घर में हिस्सेदारी और जमीन में हिस्सेदारी को लेकर कई वर्षों से लड़ाई
चलते आ रहा है. मंजू देवी का बेटा नहीं है सिर्फ चार बेटियां ही है.
जिस पर उनके ही गोतिया रविंद्र शर्मा का कहना है कि तुम्हारा बेटा नहीं है, इसीलिए घर और जमीन
पर हम लोगों का हिस्सा है और तुम्हारी बेटियों को फूटी कौड़ी भी नहीं दिया जाएगा.
इस प्रकार दोनों के बीच बहस होने लगी. देखते ही देखते हिसंक रूप ले लिया.
हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद झगड़े को रोक लिया गया.
इस मारपीट में मंजू देवी और बुलाकी राणा घायल हुए हैं.
वहीं पीड़िता मामला दर्ज कराने के लिए थाना पहुंची है.
रिपोर्ट: मो. चांद
जमीन विवाद में रिश्तेदार बने यमराज, खून का रिश्ता हुआ कलंकित