Home Dhanbad Jharia कोयले के वर्चस्व को लेकर कोयलांचल में फिर खूनी संघर्ष

कोयले के वर्चस्व को लेकर कोयलांचल में फिर खूनी संघर्ष

0

JHARIA: सुदामडीह में फायरिंग – कोयले के वर्चस्व की लड़ाई में खूनी संघर्ष होना

धनबाद कोयलाचंल में आम बात हो गई है. अक्सर दो गुटों में

मारपीट, गोलीबारी और आगजनी की खबरें सामने आती हैं.

ताजा मामला सुदामडीह थाना क्षेत्र के मथरडीह मोहन बाजार की है.

जहां स्थित यूको बैंक के पास कोयले के वर्चस्व और

रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग की गई.

अपराधियों ने इस दौरान पिस्टल से 5 राउंड गोली चलाई.

इस घटना में मोटरसाइकिल से सिंदरी हॉल से अपने घर

जोरापोखर जा रहे है तीन मजदूरों को गोली का छर्रा लगा.

घटना बुधवार बीती रात करीब की है. गोली लगने से

सभी घायलों को आनन-फानन में मोहन बाजार

के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सुदामडीह में फायरिंग – जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद सुदामडीह पुलिस मौके

पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहन बाजार यूको बैंक के पास चास नाला के डी ग्रुप द्वारा कोयले का वर्चस्व बनाने और रंगदारी की मांग को लेकर 40 से 50 की संख्या में लोगों ने चासनाला के ग्रुप पर 5 राउंड गोलियां चलाईं. इस दौरान सिंदरी के हर्ल करखाने से कार्य कर अपने घर लौट रहे बरारी निवासी आजाद चौधरी, डीगवाडीह निवासी अमर गुप्ता, जोरापोखर निवासी सूरज गुप्ता को गोली लगी. 

Exit mobile version