Bokaro Crime : डुमरी से शराब का जखीरा बरामद, सड़क किनारे कार…

Bokaro Crime : डुमरी से शराब का जखीरा बरामद, सड़क किनारे कार...

Bokaro Crime : बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिसन ने भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया है। डुमरी पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 11/12 जनवरी 2025 की दरमियानी रात में करीब 2.30 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भण्डारो (प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के सामने) में सड़क पर एक सफेद रंग की हुंडई वेन्यू कार काफी देर से एक ही जगह पर खड़ी है।

ये भी पढ़ें- Bokaro Accident : बाइक को बचाने में बीच सड़क पर पलटी स्कॉर्पियो, बाल-बाल बचे मजदूर नेता… 

Bokaro Crime : गाड़ी से 20 पेटी अवैध शराब जब्त

सूचना की सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु डुमरी थाना की पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थल पर जाकर जांच-पड़ताल किया तो वहां पर गाड़ी में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। तत्पश्चात् सफेद रंग की उक्त हुंडई गाड़ी को चेक किया तो उसमें से 20 पेटी इंपीरियल गोल्ड डार्क रम (750 एमएल प्रति बोतल) 200 बोतल अवैध शराब लदा हुआ पाया गया है।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh-2025 : आज से महाकुंभ की शुरुआत, लाखों की तादाद में महासंगम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब 

जो संभवतः तस्करी करने हेतु ले जाया जा रहा था। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन एवं उस पर लदे भारी मात्रा में अवैध शराब को कब्जे में लेकर विधिवत जब्त करते हुए थाना ले आया। इसके साथ ही थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी।

Share with family and friends: