Bokaro Crime : बोकारो जिला के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र स्थित तेलीडीह बस्ती में हुए सुमित कुमार महतो हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में विश्वजीत राय और कुमार सौरभ बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Bokaro में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से दो महिला समेत चार की मौत, तीन एक ही परिवार के…
Bokaro Crime : 12 लाख रुपये की लेनदेन की वजह से हुई थी हत्या

इस सनसनीखेज हत्या के पीछे की वजह 12 लाख रुपये की लेनदेन निकली है। जानकारी के अनुसार, मृतक सुमित कुमार महतो ने ईंट भट्टा संचालन के लिए विश्वजीत राय और कुमार सौरभ से 12 लाख रुपये उधार लिए थे। तय समय पर पैसे न लौटाने की सूरत में प्रति ईंट दो रुपये अतिरिक्त देने की शर्त रखी गई थी।
ये भी पढ़ें- Sudha milk price hike : महंगाई ने मार डाला! बढ़ गई सुधा दूध की कीमत, आज से लागू होगी ये नई कीमत…

बकाया पैसे की मांग को लेकर मृतक और आरोपियों के बीच विवाद बढ़ता गया। पुलिस के अनुसार, सुमित द्वारा पैसे वापस करने में हो रही देरी और बढ़ते दबाव से नाराज होकर दोनों आरोपियों ने उसकी हत्या की साजिश रची। योजनाबद्ध तरीके से सुमित को बुलाकर उसके गले में गमछा डालकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई।
ये भी पढ़ें- Jharkhand liquor scam : शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई, JSBCL के जीएम समेत तीन और आरोपी गिरफ्तार…
हत्या में प्रयुक्त बाइक सहित कई सामान जब्त
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच के बाद दोनों मुख्य आरोपियों-विश्वजीत राय और कुमार सौरभ-को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से हत्या में प्रयुक्त बाइक, गमछा, नारियल की रस्सी और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। एसपी मनोज सवर्गीयारी ने बताया कि मामले में अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–
Highlights