Monday, September 8, 2025

Related Posts

Bokaro : सेक्टर 9 की बेकरी दुकान में लगी भीषण आग, कई सामान जलकर खाक…

Bokaro : बोकारो के हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 9 स्थित एक बेकरी दुकान में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने की यह घटना करीब रात 12 बजे के आसपास बताई जा रही है। इस समय इलाके में अधिकांश लोग सो रहे थे। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया और दुकान धू-धू कर जलने लगी।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur Crime : मुंगेर से झारखंड में लाकर हथियार सप्लाई करने वाला धराया, पिस्टल समेत कई सामान जब्त… 

Bokaro : आग बुझाती दमकल की टीम
Bokaro : आग बुझाती दमकल की टीम

घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

आग लगने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना फौरन दमकल विभाग को दी। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Cabinet Meeting : झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर… 

Bokaro : दुकान में रखे लाखों के सामान जलने की आशंका

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। शॉर्ट सर्किट को संभावित वजह माना जा रहा है, लेकिन प्रशासनिक जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। दुकान में रखे सामान और संरचना के जलने से भारी नुकसान की आशंका है, जिसका आकलन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Ranchi : झारखंड की जेलों में बीमारी का विस्फोट! 26 कैदी HIV पॉजिटिव, सिफीलिस-हेपेटाइटिस ने 

हरला थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी है। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि आगलगी की इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है इसका पता नहीं चल पाया है।

चुमन कुमार की रिपोर्ट–

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe