Highlights
Bokaro: स्टील फैक्ट्री कंपनी में काम करने वाला 20 साल का सूरज सिंह ने फैक्ट्री के आवासीय कमरे में फंदा लगाकर कर आत्महत्या कर ली। घटना बोकारो जिला के पिंडरा जोरा थाना अंतर्गत की है, जहां बुधवार सुबह रिश्ते में भाई ने मृतक सूरज सिंह को ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने पर फोन किया तो पता चला कि कमरे में उसने सुसाइड कर लिया है।
मृतक के चचेरे भाई कोशल किशोर सिंह ने बताया कि श्री बजरंग स्टील में लगभग 5 महीने से मृतक यहां ड्यूटी करता था। अचानक सुसाइड कर लेने की सूचना मिलते ही उसके कमरे में पहुंचा तो देखा कि गमछे के फंदे से बॉडी लटकी हुई थी।
Bokaro: कमरे से सुसाइड नोट भी मिला
इधर, पुलिस ने सूचना पाते ही मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और मृतक के परिजनों का इंतजार कर रही है। मृतक के परिजन देवघर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि यह सुसाइड का मामला है और मृतक के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। पुलिस आगे इस पर अनुसंधान कर रही है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट