सहरसा : बीते सोमवार की देर संध्या बोलेरो और ट्रेक्टर की सीधे टक्कर में दो व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के सहरसा-मधेपुरा मुख्य सड़क एनएच-107 पर एक राइस मिल के समीप की है,जहां एक बोलेरो और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर में बुलेरो के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। जबकि घटना में दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो हैं। अस्पताल में भर्ती दोनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है।
सभी लोग बोलेरो में सवार होकर मधेपुरा जिले के बाबा सिंघेश्वर स्थान पूजा करने गए हुए थे
आपको बता दें कि मृतकों में 25 वर्षीय बोलेरो चालक हरि साह और 30 वर्षीय महिला रूपा देवी शामिल हैं। जबकि घायलों में एक साल और दो साल के दो मासूम बच्चे शामिल हैं। सभी लोग सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के लगमा गांव के रहने वाले हैं। सभी लोग एक परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग सावन की सोमवारी के अवसर पर बोलेरो गाड़ी में सवार होकर मधेपुरा जिले के बाबा सिंघेश्वर स्थान पूजा करने गए हुए थे। पूजा करने के बाद जब देर रात वापस अपने घर लौट रहे थे।
यह भी देखें :
राइस मिल के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर व बोलेरो की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई
वहीं इस दौरान बौजनाथपुर थाना क्षेत्र के राइस मिल के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बोलेरो की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। जिसमें बोलेरो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़े : खड़ी स्कूटी में लगी आग, फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
राजीव झा की रिपोर्ट
Highlights