Friday, August 29, 2025

Related Posts

अहमदाबाद से पटना आने वाली विमान में बम, सुरक्षाबलों ने…

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पटना एयरपोर्ट पर एक विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में बम स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया साथ ही डॉग स्क्वॉड की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि काफी खोजबीन के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद से पटना आने वाली इंडिगो विमान ने बम होने की किसी ने सूचना एयरपोर्ट प्रशासन को दी।

विमान में बम होने की सूचना मिलते हुए प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आया और एयरपोर्ट पर चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई। साथ बम निरोधक दस्ता को भी बुलाया गया। इधर सुरक्षा बलों ने डॉग स्क्वॉड की मदद से एयरपोर्ट के हर कोने की तलाशी की। हालांकि इस दौरान पटना एयरपोर्ट से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई जिसके बाद कर्मियों ने चैन की सांस ली।

बता दें कि मंगलवार को ही राजधानी पटना में स्थित एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से विमानों ने उड़ान भरना शुरू किया है। पटना एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल को बंद कर नए टर्मिनल से उड़ान शुरू की गई है। नए टर्मिनल में यात्रियों की क्षमता के साथ ही कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   जून तक राज्य की ग्रामीण सड़कों से खत्म होंगे गड्ढे, इतने किलोमीटर की सड़कों का होगा कायाकल्प

पटना से रंजीत कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe