पटना: बीपीएससी के विरुद्ध पटना में पिछले 12 दिनों से प्रदर्शन लगातार जारी है। छात्रों के प्रदर्शन को कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है। आन्दोलनरत छात्रों के समर्थन में रविवार को जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान में छात्र संसद का आयोजन किया था। हालांकि प्रशांत किशोर को छात्र संसद के आयोजन की अनुमति नहीं मिली थी बावजूद इसके गांधी मैदान में भारी संख्या में छात्र जुटे और वहां प्रशांत किशोर भी पहुंचे।
इस दौरान छात्रों की मांग पर प्रशांत किशोर और छात्रों ने मुख्यमंत्री आवास के लिए मार्च किया जिसे गांधी मैदान के मौर्या होटल के समीप पुलिस ने रोक दिया। पुलिस के रोकने के बाद छात्र वहीं सड़क पर धरना पर बैठ गये। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। छात्रों के बीच से प्रशांत किशोर निकल गए जिसके बाद छात्र तितर बितर हो गये लेकिन सड़क अभी भी जाम है।
मौके पर सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन छात्र मानने के लिए तैयार नहीं हैं। हालांकि इसी बीच खबर आ रही है कि सरकार की तरफ से छात्रों से बातचीत की पहल की गई है और पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मुख्य सचिव ने बातचीत का आमंत्रण दिया है। छात्रों ने मुख्य सचिव से मुलाकात के लिए अपनी सहमति दे दी है और अब छात्रों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे। फ़िलहाल मौके पर छात्र डटे हुए हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Students के साथ PK उतरे सड़क पर, तोड़ दी पुलिस की बैरिकेडिंग
Cancel Cancel Cancel
Cancel
Highlights

