Desk : देश के कई एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार, जयपुर, गोवा, नागपुर और कानपुर समेत देश के कई एयर पोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन जांच में जुट गया है।
Highlights
एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की मिली धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को जयपुर, नागपुर, कानपुर, गोवा समेत देश के कई हवाई अड्डों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद राजस्थान के जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
बताया जा रहा है कि नागपुर एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजे धमकी भरा ईमेल आया। इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद बॉम्ब स्क्वाड ने हवाई अड्डे की तलाशी ली। हालांकि, कुछ भी बरामद नहीं हुआ। वहीं हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।