Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Breaking: सेना का वाहन गिरा खाई में, कई जावान घायल

Desk. खबर जम्मू-कश्मीर से है। पुंछ में बड़े हादसे की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि सेना का वाहन खाई में गिर गया है। इसमें कई सैनिक के घायल होने की सूचना है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिये हैं। घायल जवानों को अस्पताल भेजा जा रहा है।

सेना का वाहन गिरा खाई में

जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर के बलनोई इलाके में सेना का वाहन रास्ता भटककर गहरी खाई में गिर गया। इसमें कम से कम 8 सैनिक घायल हो गए हैं। दुर्घटना उस समय हुई जब 11 मद्रास लाइट इन्फैंट्री (11 एमएलआई) का वाहन नीलम मुख्यालय से बालनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा था।

वहीं सूचना मिलने पर 11 एमएलआई की क्विक रिएक्शन टीम बचाव अभियान चलाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। घायल कर्मियों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और उन्नत उपचार के लिए उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं।

बता दें कि, पिछले महीने हुई इसी तरह की एक दुर्घटना में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से सेना के एक जवान की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था।

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe