Breaking : बिहार STET का रिजल्ट जारी, 79 फीसदी अभ्यर्थी हुए पास

पटना : बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज यानी तीन अक्टूबरको रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में 79 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए हैं। आप अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस करके रिजल्ट घोषित किया है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं, उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बिहार एसटीईटी का एग्जाम अब साल में दो बार कराया जाएगा।

अब साल में दो बार होगी परीक्षा

बिहार एसटीईटी का एग्जाम अब साल में दो बार कराया जाएगा। जो भी लोग क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं, अब उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। राज्य में शिक्षक भर्ती की परीक्षा चल रही है, जिसमें यह देखा जा रहा है कि कई विषयों के शिक्षक ही नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में एसटीईटी का अच्छा क्रेज है। बिहार बोर्ड ने एसटीईटी रिजल्ट में सिर्फ क्वालिफाइड और नॉन क्वालिफाइड लिखा हुआ है। अभ्यर्थियों के नंबर भी जारी नहीं किए गए हैं।

पेपर 1 विषयवार परिणाम

हिंदी – 88.44 प्रतिशत उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए

उर्दू – 90.51 प्रतिशत

बांग्ला – 93.83 प्रतिशत

मैथिली – 76.42 प्रतिशत

संस्कृत – 83.12 प्रतिशत

अरबी – 98 प्रतिशत

फ़ारसी – 74.42 प्रतिशत

भोजपुरी – 92 प्रतिशत

अंग्रेजी – 90.91 प्रतिशत

गणित – 88.34 प्रतिशत

विज्ञान – 83.98 प्रतिशत

सामाजिक विज्ञान – 84.32 प्रतिशत

शारीरिक शिक्षा – 66.99 प्रतिशत

संगीत – 46.49 प्रतिशत

ललित कला – 72.08 प्रतिशत

डांस – 72.96 प्रतिशत

Share with family and friends: