पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष अतुल प्रसाद अभी-अभी प्रेस कांफ्रेंस किया है। बीपीएससी ने आज कक्षा 9-10 का परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। इस दौरान बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि 60 दिनों के अंदर 43 विषयों का परिणाम बना लिया है। अब जिला आवंटन के लिए भी सूची तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन दिन में सभी वर्ग और विषयों का रिजल्ट जारी हो जाएंगे।
अतुल प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर कहा कि आज तक बीपीएससी के इतिहास में इतनी जल्दी इतने रिजल्ट नहीं जारी किया है। प्रसाद ने कहा कि एक लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें प्राथमिक शिक्षकों के लिए 72,419 परिणाम दे रहे हैं। बीपीएससी अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा से पहले सभी रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। भर्ती परीक्षा के परिणाम बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर उपलब्ध होंगे।
BPSC ने जारी किया शिक्षकों का रिजल्ट
बता दें कि मंगलवार को कक्षा 11-12 का परीक्षा परिणाम जारी किया था। मंगलवार को 16 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया था। अध्यक्ष ने कहा कि बीपीएससी के इतिहास में सबसे तेज रिजल्ट है। रिजल्ट का पूरा श्रेय टेक्नोलॉजी को जाता है।
Highlights