Breaking : अभी-अभी हिल गया राजधानी पटना, कड़कड़ाती ठंड में उठने पर मजबूर हुए लोग

Breaking : अभी-अभी हिल गया राजधानी पटना, कड़कड़ाती ठंड में उठने पर मजबूर हुए लोग

पटना : अभी-अभी राजधानी पटना में भूकंप तेज झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, दो बार धरती हिली है। अभी-अभी बिहार के कटिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप 5.3 तीव्रता का बताया जा रहा है। राजधानी पटना में सुबह करीब 6:32 बजे से झटके लगने शुरू हुए। पहले हल्के झटके लगे। इसके बाद तेजी से धरती हिली। सुबह में नींद में सोए लोग भूकंप के झटकों की वजह से जग गए। सोसायटी में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल कर खुले में पहुंच गए। वहीं सीतामढ़ी जिले में सुबह 6:39 बजे भूकंप के झटके किए गए।

आपको बता दें कि 5.3 रिक्टर स्केल का भूकंप महसूस किया गया। बांग्लादेश, नेपाल, भारत, भूटान और चीन में महसूस किए गए। इसका केंद्र नेपाल में था। नेपाल के कई इलाकों में भी तेज भूकंप के झटके महसूस हुए। जानकारी के मुताबिक, नेपाल का गोकर्णेश्वर, भूकंप का केंद्र था। बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मोतिहारी, बेगूसराय, मुंगेर, शिवहर और सारण में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

यह भी देखें : 

भूकंप के झटके से कड़कड़ाती ठंड में उठने पर मजबूर हुए लोग

पटना में भूकंप आने के बाद एक परिवार से बात घर के सदस्य उठ गए हैं। बच्चों को भी उठाकर तैयार रखा है क्योंकि पटना में पहले भी कई बार भूकंप आ चुके हैं जिससे लोगों में भूकंप का डर पहले से मौजूद है। आज सुबह 6:30 के करीब भूकंप आने से लोगों में डर का माहौल छाया हुआ है। लोग सोए हुए थे। इसी क्रम में भूकंप लगभग कुछ सेकेंड के लिए पटना में महसूस किया गया। भूकंप आने से पंखे भी हिलने लगे। कड़कड़ाती ठंड में भी लोग उठने पर मजबूर हो गए।

यह भी पढ़े : Earthquake : बिहार- दिल्ली लेकर नेपाल और तिब्बत तक कांपी धरती, तीव्र्ता रही 7.1

महीप राज की रिपोर्ट

Share with family and friends: