Breaking : कोलकाता के पास ही है डॉ. संदीप घोष का गोपनीय आलीशान बंगला

कोलकाता के पास कैनिंग इलाके में स्थित पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष का बंगला

डिजीटल डेस्क : Breakingकोलकाता के पास ही है डॉ. संदीप घोष का गोपनीय आलीशान बंगला। बीते 8-9 अगस्त को कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल छात्रा के रेप और मर्डर की घटना के तूल पकड़ने के बाद पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों ने का शिकंजा तेजी से कसने लगा है।

डॉ. संदीप घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रही सीबीआई के बाद शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है।

इस बीच डॉ. संदीप घोष द्वारा अपनी काली कमाई से कोलकाता के चंद किमी की दूरी पर के विस्तृत एग्री फार्म और उसी में एक आलीशान बंगला बनाए जाने का खुलासा हुआ है।

कई सौ बीघों में फैला है डॉ. संदीप का फार्म हाउस

कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना जिले में डॉ. संदीप घोष की काली कमाई से अर्जित अचल संपत्ति का ठिकाना मिला है।

यह बंगला वाला फार्महाउस गंगासागर को जाने के लिए लोगों को जिस डायमंड हार्बर रोड से गुजरना होता है, उसी मार्ग पर दक्षिण कोलकाता के पश्मिची छोर पर स्थित बेहाला इलाके से आगे ठाकुरपुकुर-जोका से भी आगे दक्षिणी हिस्से में कैनिंग इलाके में है।

यह फार्महाउस कैनिंग-2 इलाके में घुटियारी शरीफ के मौजा नारायणपुर में है। कई सौ बीघे का विशाल फार्म हाउस है जिसकी बाउंड्री ऊंची चारदीवारी से घिरी हुई है।

इसी परिसर में भीतर एक हरे रंग का आलीशान बंगला है जिस पर बांग्ला में संगीता संदीप विला लिखा हुआ है।

कोलकाता से प्रकाशित एक अग्रणी बांग्ला दैनिक ने स्थानीय निवासियों के हवाले से सीबीआई हिरासत में कैद डॉ. संदीप घोष के इस काली कमाई वाली अचल संपत्ति के बारे में ब्योरा सार्वजनिक किया है।

सीबीआई हिरासत में डॉ. संदीप घोष
सीबीआई हिरासत में डॉ. संदीप घोष

दिन में इस फार्म हाउस पर आया करते थे डॉ. संदीप

स्थानीय निवासियों ने RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के गोपनीय अचल संपत्ति के बारे में बताया कि डाक्टर-बाबू अपनी पत्नी के साथ गाहे-बगाहे यहां आते रहते थे। वे अक्सर सुबह 10 से साढ़े 10 के बीच आते थे और तीसरे पहर करीब 4 बजे कोलकाता को लौट जाते थे।

कुछ स्थानीय लोगों को डा. घोष ने यहां देखरेख के लिए काम पर रखा हुआ है जो फार्महाउस में खेतीबाड़ी का काम करते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ साल पहले ही डॉ. संदीप ने इस विशाल फार्म हाउस का निर्माण किया या इस पूरे भूभाग को अर्जित किया और उसके पूरी बाउंड्री पर चारदीवारी का निर्माण करवाया।

फिलहाल बीते सोमवार को गिरफ्तार हुए डॉ. संदीप घोष को अलीपुर कोर्ट के आदेश पर 8 दिनों के लिए सीबीआई को रिमांड पर दिया गया है। RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीते 8-9 अगस्त को मेडिकल छात्रा के रेप और मर्डर की घटना के बाद से मेडिकल छात्र-छात्राओं का डॉ. संदीप और उनके सहयोगियों के खिलाफ गुस्सा फूटा था और तब से वह लगातार जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। अभी भी जांच जारी है।

Share with family and friends: