डिजीटल डेस्क : Breaking – कोलकाता में लॉटरी कारोबारी के ठिकानों पर ED का छापा । पश्चिम बंगाल में राजधानी कोलकाता और आसपास में डियर लॉटरी संचालकों के ठिकानों पल प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।
बताया जा रहा है कि ED ने करोड़ों की काली कमाई यानी ब्लैक मनी को पकड़ा है और उसकी गिनती के मशीनों को मंगाया गया है। ताजा जानकारी तक, एक ठिकाने पर मशीनों से जारी गिनती में करीब 3 करोड़ रुपयों की गिनती हो चुकी है।
लेकटाउन और माइकल नगर में चल रही ED की छापेमारी
कोलकाता के लेक मार्केट इलाके और दमदम एयरपोर्ट से सटे माइकल नगर में ED की टीम ने बीते गुरूवार से ही डेरा डाला है। लेक मार्केट के प्रिंस गुलाम मोहम्मद शाह रोड स्थित एक बहुंमंजिली इमारत के एक फ्लैट से ED टीम ने बिना हिसाब-किताब वाले काली कमाई के करोड़ों रुपये बरामद किए हैं।
लेक मार्केट और माइकेल नगर – दोनों ही छापेमारी वाले ठिकानों पर ED की टीम ने नोट गिनने वाली मशीन मंगाई है और नोटों की गिनती जारी है। बताया जा रहा है कि माइकल नगर में ही लॉटरी का प्रिंटिंग प्रेस और गोदाम है।
ED अधिकारियों ने तत्काल इस बारे में किसी भी प्रकार की टिप्पणी से इंकार किया है लेकिन संकेत दिया है कि लॉटरी के कारोबारा में हेराफेरी कर यह करोड़ों की काली कमाई इन ठिकानों पर छुपाकर रखी गई थी। उसकी सटीक जानकारी मिलते ही दिल्ली से ED की विशेष छापामारी टीम कोलकाता पहुंची।