Breaking : कोलकाता में ईडी की बड़ी रेड, कारोबारी कृष्ण दमानी से जुड़े ठिकाने निशाने पर

कृष्णा दमानी

डिजीटल डेस्क : Breakingकोलकाता में ईडी की बड़ी रेड, कारोबारी कृष्ण दमानी से जुड़े ठिकाने निशाने पर। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में मंगलवार की सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कई टीमों ने एक साथ अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी।

ईडी के इस सघन छापेमारी में मशहूर कारोबारी कृष्णा दमानी से जुड़े ठिकाने निशाने पर हैं।

बताया जा रहा है कि दमानी ने बतौर प्रशासक दक्षिण कोलकाता के एक नामी गैरसरकारी स्कूल के बैंक खाते से करोड़ों रुपये निजी प्रतिष्ठान के खाते में ट्रांसफर किए और वह ट्रांजेक्शन पूरी अवैध था। उसी के सबूत जुटाने को ईडी की यह कार्रवाई जारी है।

पहले ही कोलकाता पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं कृष्णा दमानी

दक्षिण कोलकाता के नामी स्कूल के प्रशासक के तौर पर कृष्णा दमानी की अपनी अलग कारोबारी साख है। लेकिन आरोप है कि इसी साख की आड़ में उन्होंने करोड़ों रुपये की हेराफेरी की है और उसी हेराफेरी में उनके खिलाफ कोलकाता पुलिस पहले ही छानबीन कर चुकी है।

कोलकाता पुलिस ने कृष्णा दमानी को गिरफ्तार भी किया लेकिन जिस स्तर पर आर्थिक अनियमितताओं की जांच ईडी की ओर से होती है, वह तब नहीं हो पाई थी।

अधिकारियों की मुताबिक, उसी साख की आड़ में 937 लाख रुपये स्कूल के बैंक खाते से निजी व्यावसायिक प्रतिष्ठान के खाते में ट्रांसफर होने पर ही पूरा खेल खुला था। उसके बाद ही कार्रवाई की रूपरेखा बनी।

बताया जाता है कि कृष्ण दमानी ने एक ड्राइवर को दस्तावेजों में शिक्षक दर्शा कर भी मोटी रकम पर हाथ साफ किया था।

कृष्णा दमानी
कृष्णा दमानी

कृष्णा दमानी के करीबियों पर भी ईडी की निगाहें

मंगलवार को जारी रेड के दौरान ईडी के अधिकारियों ने तत्काल कुछ भी विस्तार से बताने से इंकार किया लेकिन पुष्ट किया कि बड़े पैमाने पर हुई आर्थिक अनियमितता के इस मामले में कृष्णा दमानी के साथ कई और करीबी सफेदपोश भी हैं।

उन सभी के ब्योरे को खंगालते हुए रेड को संचालित किया गया है। स्कूल के खाते करोड़ों की हेराफेरी के साथ ही नामी स्कूल में विस्तार, मरम्मत आदि के नाम पर काम कराने के बहाने पर मोटी राशि की हेराफेरी किए जाने का भी आरोप है।

ईडी के अधिकारी फिलहाल अपने छानबीन में लगे हैं। ईडी अधिकारियों ने बताया कि रेड के दायरे में स्कूल के कार्यपरिषद से जुड़े कुछ सदस्य भी शामिल हैं जो प्रशासक कृष्णा दमानी के करीबी और विश्वस्त बताए जा रहे हैं।

अब मंगलवार को अचानक शुरू हुई ईडी कार्रवाई से कोलकाता का कारोबारी सेक्टर कुछ हतप्रभ अवश्य है। कृष्ण दमानी दक्षिण कोलकाता के जिस नामी गैरसरकारी स्कूल के प्रशासक हैं, वह पूरे राज्य के शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान रखता है।

हर बार 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट में इसी स्कूल से राज्य स्तरीय मेधावियों की भरमार रहती रही है और यह क्रम बीते कई दशकों अनवरत बरकरार है।

Share with family and friends: