Ranchi : झारखंड में शराब घोटाले को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आज बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि झारखंड में जो शराब घोटाला सामने आया है, वह दिल्ली से भी बड़ा है और इसकी पूरी जानकारी उन्होंने पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र के माध्यम से दे दी थी।
ये भी पढ़ें- TAC Meeting : सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता टीएसी की अहम बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई निर्णय…
Breaking : मामले की उच्चस्तरीय जांच हो-बाबूलाल
बाबूलाल मरांडी ने बताया कि उन्होंने जिन शराब कंपनियों और डिस्ट्रीब्यूटर्स के नाम मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में दिए थे, वही नाम अब सामने आए घोटाले में शामिल पाए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले में और भी कई प्रभावशाली नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है, जिसके चलते सरकारी राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया गया।
ये भी पढ़ें- Bokaro में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से दो महिला समेत चार की मौत, तीन एक ही परिवार के…
मरांडी ने सवाल उठाया कि जब पहले ही सरकार को इसकी जानकारी दी गई थी, तो कार्रवाई क्यों नहीं की गई। उन्होंने इस घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए केंद्रीय एजेंसियों से जांच की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल घोटाला नहीं, बल्कि जनता के साथ धोखा है और इसमें शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए।
अमित झा की रिपोर्ट–
Highlights