डिजीटल डेस्क : Breaking – कोलकाता निर्भया कांड पर साल्टलेक में धारा 144 लागू, फुटबॉल प्रेमियों के जुलूस में उपद्रव की आशंका, फोर्स तैनात। आरजी कर अस्पताल में मेडिकल छात्रा की रेप और मौत के मामले में रविवार शाम को कोलकाता के साल्टलेक इलाके में धारा 144 को लागू कर दिया गया है।
Highlights
साल्टलेक स्टेडियम यानी साल्टलेक स्थित युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम के आसपास भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के धारा 163 को लागू कर दिया गया है। इसके तहत एक स्थान पर चार से अधिक लोग नहीं जुट सकते।
पुलिस का यह ऐहतियाती एक्शन गत बुधवार आधी रात को अस्पताल में हुए तांडव सरीखा उपद्रव स्टेडियम के पास रविवार शाम को भी होने के अंदेशे के मद्देनजर हुआ है।
डीसी बोले – जुलूस की आड़ में फिऱ से तांडव की साजिश के मिले साक्ष्य
साल्टलेक के नाम से जाने जाने वाले विधान नगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी अनीश सरकार ने बताया कि स्टेडियम के बाहर रविवार सायं 5 बजे फुटबॉल प्रेमियों ने आरजी कर की घटना के प्रतिवाद में जुलूस का आयोजन किया है।
उसी जुलूस में कुछ उत्पाती तत्वों के भी भीड़ में शामिल होने की आशंका है जो अवैध हथियारों से लैस हो सकते हैं और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।
इंटेलिजेंस से यह जानकारी मिलते ही तत्काल ऐहतियाती पर विधान नगर पुलिस ने धारा 144 के समतुल्य वाली व्यवस्था को प्रभावी कर दिया है। प्रतिवाद जुलूस की आड़ में अशांति और उपद्रव की रची जा रही साजिश के संबंध में पुलिस को इलेक्ट्रानिक साक्ष्य भी मिले हैं और उसी के बाद पुलिस ने यह ऐहतियाती फैसला लिया है।

मृतका के लिए न्याय की मांग पर एक हुए विरोधी क्लबों के समर्थक
आरजी कर मेडिकल कॉलेज की मृतका के लिए न्याय की मांग पर प्रतिवाद जुलूस निकालने के मसले पर रविवार के एक रोचक नजारा कोलकाता में दिखा।
फुटबॉल जगत में पारंपरिक चिर विरोधी माने जाने वाले ईस्ट बंगाल और मोहन बागान क्लब के समर्थक मृत छात्रा के लिए अविलंब न्याय की मांग पर एक साथ आगे आए हैं। हावड़ा, उत्तर और दक्षिण 24 परगना के अलावा, हुगली से भी समर्थकों का जत्था सायं 5 बजे तक साल्टलेक पहुंचने के लिए अपने –अपने इलाकों से तय गंतव्य के लिए रवाना हुआ।
स्टेडियम से काफी पहले ही हर जत्थे ने अपना जुलूस निकाला और कुछ स्थानों पर न्याय की मांग वाले बैनर दोनों क्लबों के समर्थक साथ पकड़कर आगे को बढ़ते देखे गए जो कि जल्द देखने को नहीं मिलता।
वीआईपी गेट के पास पहुंचते ही जुलूस के जत्थों को पुलिस ने रोक दिया और सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उन्हें उल्टाडांगा क्रासिंग की ओर भेजा और कुछ को बंगाल केमिकल तक मौके से हटवाया।
बता दें कि डूरंड कप टूर्नामेंट के तहत रविवार को साल्टलेक में खेले जाने वाला ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच का मुकाबला रद्द कर दिए जाने की घोषणा बीते शनिवार को ही कर दी गई थी।