Breaking : हाईकोर्ट में प्रतिवाद जुलूस में ममता के सांसद कल्याण बनर्जी ने खोया आपा, हाथापाई की नौबत

डिजीटल डेस्क : Breakingहाईकोर्ट में प्रतिवाद जुलूस में ममता के सांसद कल्याण बनर्जी ने खोया आपा, हाथापाई की नौबत। आरजी कर मेडिकल कॉलेज वाली घटना को लेकर सोमवार को कोलकाता में हाईकोर्ट परिसर में कलकत्ता हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने प्रतिवाद जुलूस निकाला और न्याय की मांग की। इस जुलूस में दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर सभी सियासी मतों से संबंध रखने वाले वकीलों ने भागीदारी की।

इसमें पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी भी शामिल थे तो माकपा से जुड़े पूर्व मेयर विकास रंजन भट्टाचार्य भी थे। जुलूस समाप्ति की ओर था कि तभी घटना को लेकर एक वकील की बात पर कल्याण बनर्जी ने अपना आपा खो दिया और टिप्पणी करने वाले वकील से तू-तू-मैं-मैं पर उतारू हुए तो नौबत हाथापाई तक आ गई।

फिर जैसे-जैसे साथी वकीलों ने उन्हें अलग किया और सांसद कल्याण बनर्जी को शांत कराने के क्रम में एक किनारे लेकर चले गए।

कल्याण बोले – अगर कोई जानकारी है तो मीडिया को नहीं सीबीआई को दें..

हाईकोर्ट परिसर में वकीलों का प्रतिवाद जुलूस मृत छात्रा को न्याय दिलाने की मांग पर निकला और पूरे परिसर का भ्रमण करने के बाद समाप्ति के चरण पर पहुंचा ही था कि यह वाकया हुआ।

प्रतिवाद जुलूस में साथ चल रहे पूर्व मेयर विकास रंजन भट्टाचार्य ने मीडियो को पूरे घटनाक्रम पर अपनी कुछ टिप्पणी की जिस पर पास मौजूद सांसद कल्याण बनर्जी ने आपत्ति जाहिर की।

कल्याण बनर्जी बोले – ‘आरजी कर की घटना को लेकर हम भी दुखी हैं, हम भी मामले में छात्रा के लिए न्याय चाह रहे हैं लेकिन कुछ लोग पूरे मामले में मीडिया में जाकर गलतबयानी कर रहे हैं। गलतबयानी करने वाले ऐसे लोगों के पास यदि कोई सटीक जानकारी हो तो वह सीधे मामले की जांच कर रही सीबीआई को दें।

वैसी अहम जानकारियां सीबीआई को देने की बजाय केवल मीडिया में क्यों दी जा रही हैं। मामले की जांच में सीबीआई भी लेट कर रही है। न्याय में देरी अन्याय का प्रतीक है जबकि तृणमूल नेत्री ने पहले कोलकाता पुलिस को रविवार तक ही मामले का खुलासा कर देने को कहा था’।

कल्याण बनर्जी के इतना कहते ही विकास रंजन भट्टाचार्य के सहयोगी वकील ने टिप्पणी कर दी तो फिर कल्याण बनर्जी से पूर्व मेयर के सहयोगी वकील की तीखी बहस शुरू हो गई।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img