पटना : एक बार फिर राजभवन और शिक्षा विभाग आमने-सामने हो गया है। शिक्षा विभाग के द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग नहीं लेने वाले कुलपतियों को और विश्वविद्यालय के पदाधिकारी को महंगा पड़ गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर सभी का वेतन रोक दिया गया है और सभी को नोटिस थमा दिया गया है।
बता दें कि अपर मुख्य सचिव ने कहा कि आपके खिलाफ क्यों नहीं कठोर कार्रवाई की जाए। राजभवन ने सभी कुलपति और पदाधिकारी को शिक्षा विभाग के बैठक में भाग नहीं लेने का निर्देश जारी किया था। कल यानी बुधवार की बैठक में कोई भी कुलपति शामिल नहीं हुआ था। उसके बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट