Desk. खबर सियासत से है। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की छठी सूची जारी कर दी है। इसमें पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसमें दो उम्मीदवार राजस्थान के लिए हैं और तीन कर्नाटक के लिए हैं।
Highlights
बता दें कि दो दिन पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पांचवीं सूची जारी की थी। इसमें झारखंड की तीन सीट भी शामिल थी। पांचवीं सूची में कांग्रेस ने खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत और हजारीबाग से जय प्रकाशभाई पटेल को टिकट दिया था।
लोकसभा चुनाव की तारीख
बता दें कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में होंगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।