रांची. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 12 मार्च को झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में दिन के 11 बजे से शुरू होगी। इसको लेकर झारखंड सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है।
Highlights
12 मार्च को झारखंड कैबिनेट की बैठक
झारखंड कैबिनेट की बैठक को लेकर जारी अधिसूचना में कहा गया, “मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद की बैठक बुधवार, दिनांक 12 मार्च को पूर्वाह्न 11:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।
18 फरवरी को हुई थी झारखंड कैबिनेट की बैठक
इसमें 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। इसमें महत्वपूर्ण प्रस्तावों में झारखंड राज्य सरकार के कर्मियों के महंगाई भत्ता में वृद्धि का प्रस्ताव था, जिसे कैबिनेट बैठक में अनुमति दी गई थी। साथ ही इसमें झारखंड सूक्ष्म लघु एवं मध्यम इकाई एमएसएमई विशेष छूट विधेयक 2025 के गठन के संबंध में, बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम एवं बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से संबंधित हस्तियां और दायित्व के बंटवारे के संबंध में भी फैसला लिया गया था। बैठक में कर्मचारी के बकाया भुगतान के लिए 12 करोड़ 74 लाख 28 हजार 95 रुपए की स्वीकृत दी गई थी।