Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

अपराधियों के साथ पहुंचे देवर ने भाभी को मारी चाकू, इलाज के दौरान मौत

बेतिया : बेतिया जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र में एक देवर ने अपराधियों के साथ पहुंचकर भाभी को चाकू मार दिया है। वहीं चाकू मारकर देवर के फरार होने के बाद घायल महिला की चीखने चिल्लाने की आवाज सुन परिजन आए। इलाज के लिए आनन- फानन में जीएमसीएच बेतिया ले गए, जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना थाना क्षेत्र के पारस पकड़ी गांव वार्ड नंबर-2 की है। वहीं मृतका की पहचान सिकटा थाना क्षेत्र के झुमका गांव निवासी जाहिद आलम की 23 वर्षीय पत्नी अंगूरी खातून रूप मे की गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अंगूरी खातून की शादी पांच वर्ष पूर्व सिकटा थाना क्षेत्र के झुमका गांव निवासी जाहिद आलम से हुई थी। मृतका के ससुराल वाले दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित किया करते थे। जिसे तंग आकर अंगुरी ने पूरे परिवार पर सिकटा थाना में कांड संख्या 95/24 दहेज उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज करा दी। अपने तीन वर्ष की बेटी एवं डेढ़ वर्ष के लड़का को लेकर अपने मायका पारस पकड़ी चली गई और वहीं पर रहने लगी। साथ ही उन्होंने बताया कि मृतका के पिता शेख इजराइल गूंगा हैं।

उन्होंने बताया कि मृतका की पति विदेश में रहकर काम करता है। उन्होंने घटना के दिन अंगुरी को फोन किया और बोला मेरा भाई नाजिद तुम्हारे यहां जा रहा है बच्चों को मेला दिखा देगा और तुम्हें भी कुछ पैसे देगा। उसके बाद मैं घर आऊंगा तो तुम्हें अपने घर लेकर आ जाऊंगा। मृतका का मायके का पूरा परिवार रात में खाना खाकर सो रहे थे। रात्रि करीब 12 बजे अंगुरी खातून का देवर शेख नाजिद बाइक पर दो अन्य लोगों के साथ पहुचां तथा दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर अंगुरी खातून बोली की कौन है तो उसने अपना नाम शेख नाजिद बताया और कहा हमलोगों मेला जा रहे है कुछ पैसा है रख लिजिए। जैसे ही दरवाजे खोली तो उसका देवर शेख नाजिद व अन्य सहयोगी अंगुरी को छुड़ा मारकर खुन से लथपथ कर दिया। आरोपियों को लगा की वह मौत के मुंह में समा गई तो उक्त तीनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। अंगुरी की चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और अलग-बगल के लोग दौड़कर आए तो देखे की अंगुरी को छुड़ा लगा हुआ है और वह खून से लथपथ है। तब उसे आनन-फानन में इलाज के लिए जीएमसीएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी इलाज शुरू किया फिर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें :

इधर, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि सगा देवर छुड़ा मार कर फरार हो गया है। घायल अंगुरी खातून का इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना में उपयोग में आने वाले चाकू बरामद कर लिया गया है। मृतका की मां शायरा खातून के आवेदन पर देवर शेख नजिद समेत साजिश कर्ता में पति, ससुर और सास सहित अन्य को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया है। जिसमें थाना कांड संख्या 606/24 दर्ज हत्या की मामला दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े : नरकटियागंज फ्लाई ओवर ब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, चार-पांच यात्री गंभीर रूप से घायल

दीपक कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe