जानवर को फसल चराने के विवाद में चली गोलियां, 2 व्यक्ति घायल

भागलपुर : भागलपुर के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के गनौल गांव के गंगा दियारा में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति को हाथ में गोली लग गई। बताया जा रहा है कि खेत में लगी मकई की फसल को जानवर द्वारा बर्बाद करने को लेकर अलग-अलग गांव के दो गुटों में कहासुनी हुई और दोनों में जुबानी जंग हाथापाई और फिर मारपीट में बदल गई। जिसमें खगड़िया जिला के परबत्ता गांव निवासी खंतर उर्फ संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की कर रही है जांच

आपको बता दें कि इसी क्रम में एक गुट ने फायरिंग करनी शुरू कर दिया। इसमें रंगरा थाना क्षेत्र के साधोपुर गांव निवासी मुकेश यादव को दाहिना हाथ के कलाई में गोली लग गई। भांजा नीतीश कुमार ने घायल मामा मुकेश यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर लाया जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार और बिहपुर अंचल इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह दलबल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य नारायणपुर एवं घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गई।

यह भी देखें :

घटना को लेकर गांव में तनाव और भय का माहौल हो गया है

ग्रामीणों ने बताया कि घटना को लेकर गांव में तनाव और भय का माहौल हो गया है। हालांकि मामले में अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज करने हेतु कार्रवाई की जा रही है। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देशन व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कांड में संलिप्त अपराधाकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

Bhagalpur Police 1 22Scope News

यह भी पढ़े : संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत, मिली लाश, सामने आया CCTV फुटेज

राजीव ठाकुर की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img