केबल चोरों ने युवक पर बम से किया हमला, इलाज के दौरान मौत, ग्रामीण शव रखकर कर रहे प्रदर्शन

निरसाः बीती रात निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत इसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत चापापुर कोलियरी में केबल चोरों ने उत्पात मचाया. केबल लूटकर जाते समय केबल लुटेरों ने स्थानीय युवक संजीव कुमार (28) कोईरी पर बम से हमला कर दिया. हमले से संजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद संजीव को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गयी. इसके बाद से ग्रामीणों में इसीएल प्रबंधन और प्रशासन के प्रति आक्रोश है.

ग्रामीण शव को चापापुर कोलियरी के समक्ष रखकर आक्रोश व्यक्त कर रहे है. घटना के विषय में जानकारी मिलते ही निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व विधायक अरुप चटर्जी, इसीएल मुगमा एरिया महाप्रबंधक आनंद, धनबाद हेड क्वार्टर 1 DSP अमर कुमार पांडेय और निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दिलीप यादव मौके पर पहुंचे.

वहीं घटना के विषय में जानकारी देते हुए रात्रि प्रहरी के रूप में तैनात नवीन बाउरी ने बताया कि कल कि घटना से एक दिन पहले भी चोर केबल चोरी करने आए थे. लेकिन हमारी सूझबूझ के चलते घटना घटने से बच गयी. हमलोगों ने प्रबंधन को सुचना भी दी थी. इसके बावजूद प्रबंधन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम नहीं किए गए. कल की घटना की सुचना देने के लगभग 1 घंटे बाद प्रशासन और इसीएल की सुरक्षा टीम पहुंची. अगर समय रहते टीम पहुंचती तो शायद आज संजीव कुमार जीवित होता.

निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने घटना की काफी निंदा की एवं शौकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी. साथ ही प्रशासन और प्रबंधन को भी आड़े हाथों लिया. साथ ही घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए भी कहा.

घटनास्थल पर पहुंचे राजद के महासचिव तारापदों धीवर ने भी घटना की घोर निंदा की एवं प्रशासन एवं सीआईएसएफ की टीम को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा की यदि प्रशासन और सीआईएसएफ की टीम सचेत रहे, तो इस प्रकार की घटनाओं पर काफी हद तक रोकथाम लगेगी. एकल मग्मा एरिया के महाप्रबंधक आनंद ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर सांतवना दी. साथ ही मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वाशन दिया.

रिपोर्टः संदीप कुमार शर्मा

Share with family and friends: