कैंपा श्योर पैकेज्ड वॉटर के ब्रांड एंबेसडर बने अमिताभ बच्चन। रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स का किफायती और भरोसेमंद पेयजल हर भारतीय तक पहुंचाने का प्रयास।
रांची:रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की एफएमसीजी इकाई रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने अपने पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर ब्रांड कैंपा श्योर वॉटर के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। कंपनी का मानना है कि इस साझेदारी से उपभोक्ताओं के बीच ब्रांड पर भरोसा और मजबूत होगा। कैंपा श्योर को किफायती दामों पर सुरक्षित और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बाजार में उतारा गया है।
कैंपा ब्रांड का विस्तार और बाजार में मजबूत पकड़
रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स ने वर्ष 2022 में कैंपा कोला का अधिग्रहण किया था और 2023 में इसे नए स्वरूप में भारतीय बाजार में पेश किया। इसके बाद कैंपा एनर्जी ड्रिंक्स, रसिक बेवरेजेज, जूस और अब कैंपा श्योर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के जरिए कंपनी ने अपने बेवरेज पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार किया है। आज कैंपा भारतीय सॉफ्ट ड्रिंक और पेयजल बाजार में एक भरोसेमंद स्वदेशी ब्रांड के रूप में उभर चुका है।
Key Highlights
कैंपा श्योर पैकेज्ड वॉटर के ब्रांड एंबेसडर बने अमिताभ बच्चन
रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स का किफायती और सुलभ पेयजल पर फोकस
250 मिली से 20 लीटर तक के कई पैक साइज में उपलब्ध
10 से अधिक शुद्धिकरण प्रक्रियाओं से गुजरता है पानी
हर भारतीय तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम
क्यों खास है अमिताभ बच्चन और कैंपा श्योर की साझेदारी
रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केतन मोदी के अनुसार, जिस तरह कैंपा एक भरोसेमंद भारतीय ब्रांड है, उसी तरह अमिताभ बच्चन भी विश्वास, शुद्धता और प्रामाणिकता के प्रतीक हैं। दोनों के मूल मूल्य एक जैसे हैं और यही समान सोच इस साझेदारी को खास बनाती है। कंपनी को उम्मीद है कि अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता कैंपा श्योर को हर वर्ग तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी।
हर भारतीय तक स्वच्छ और सुलभ पेयजल पहुंचाने का संकल्प
अमिताभ बच्चन ने इस जुड़ाव पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हर भारतीय तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की पहल ने उन्हें प्रभावित किया। कैंपा श्योर को बेहद प्रतिस्पर्धी कीमतों पर लॉन्च किया गया है। यह 250 मिली से लेकर 20 लीटर तक के विभिन्न पैक साइज में उपलब्ध है, जिससे घर, दफ्तर और सार्वजनिक उपयोग की जरूरतें पूरी की जा सकें। यह पानी 10 से अधिक शुद्धिकरण प्रक्रियाओं से गुजरता है, जो हर बूंद में गुणवत्ता और सुरक्षा का भरोसा देता है।
Highlights

