रांची: लोहरदगा लोकसभा सीट पर आज बीजेपी की ओर से पहला नामांकन समीर उरांव कुछ देर में करेंगे.
इस दौरान उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहेंगे. नामांकन के बाद एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है.
दूसरी तरफ पलामू सीट पर भी आज दो बड़े नामांकन होने वाले हैं . बीजेपी की ओर से बीडी राम नामांकन दाखिल करेंगे इस दौरान उनके साथ जेनरल वीके सिंह और बीजेपी के कई नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है.
दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की ओर से दूसरा बड़ा नामांकन पलामू में आज ही होगा. ममता भुइयां भी आज अपना नामांकन दोपहर 12 बजे तक दाखिल करेंगी.
इस दौरान इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं के रहने की भी संभावना है. आज पलामू में दो बड़े जनसभाओं का आयोजन होगा.