Friday, August 29, 2025

Related Posts

वजीरगंज : छात्र प्रिंस की हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च

गया : गया जवाहर नवोदय विद्यालय जेठियन के 11वीं का छात्र प्रिंस कुमार की निर्मम हत्या में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार की संध्या पहर प्रखंड मुख्यालय परिसर से दखिनगांव मोड़ तक ग्रामीणों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। इसके पहले सभी ग्रामीण एकत्रित होकर शोक सभा का आयोजन किया, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई। उसके बाद प्रिंस के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए बीडीओ प्रभाकर सिंह सहित अन्य ने उसे श्रद्धांजली दी। उसके बाद सभी अपने-अपने हांथों में जलती मोमबत्ती एवं तख्ती लेकर सड़क पर निकल गए।

आपको बता दें कि सबसे आगे प्रिंस के चित्र के साथ उसके हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने वाले फ्लैक्स बोर्ड लेकर कुछ ग्रामीण चल रहे थे, उसके पीछे दर्जनों ग्रामीण अपने हांथों में पुलिस से न्याय की मांग, विद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन का विरोध दर्शाते एवं वजीरगंज के मिहिर हत्याकांड के बाद प्रिंस हत्याकांड पर सवाल उठाते तथा नवोदय विद्यालय की गरीमा को बचाने की गुहार लगाते तख्ती लेकर ग्रामीण शांति पूर्वक चल रहे थे।

छात्र के पिता दिनेश मिस्त्री, लोहार विकास मंच के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, विवेक सिंह, ब्रजेश सिंह, प्रमोद कुमार, दिलीप विश्वकर्मा एवं अन्य ने बताया कि पुलिसिया कार्रवाई से हम संतुष्ट नहीं हैं। हत्यारों को उचित सजा नहीं मिलने से उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। वजीरगंज में पहले मिहिर और अब प्रिंस, इसके बाद अगर पुलिस का यही रवैया रहा तो पता नहीं अगला कौन होगा। हमलोग उसके हत्यारों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे देखना चाहते हैं, जिसके लिए कैंडल मार्च के माध्यम से पुलिस प्रशासन से सामुहिक रूप से न्याय की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : ईंट-भट्ठा मालिकों से लेवी मांगने वाला नक्सली गिरफ्तार, पहले से हैं दर्ज 5 केस

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

आशीष कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe