Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Chaibasa IED Blast : सारंडा के जंगल में फिर हुआ IED ब्लास्ट, एक जवान घायल रांची रेफर…

Chaibasa IED Blastचाईबासा जिले के सारंडा वन क्षेत्र में रविवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना छोटनगरा थाना क्षेत्र के बाबूडेरा जंगल के पास की है, जहां सुरक्षाबल के जवान नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे।

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों का दस्ता जब जंगल के भीतर गश्त कर रहा था, तभी अचानक जमीन में दबाकर रखे गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में एक जवान घायल हो गया, जिसे पहले प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी कैंप लाया गया और वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए रांची स्थित मेडिका अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Chaibasa IED Blast : घायल जवान की स्थित गंभीर बताई जा रही है

घायल जवान की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है, लेकिन उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना के तुरंत बाद इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। संदेह है कि इलाके में और भी IED बिछाए गए हो सकते हैं।

बताते चलें कि सारंडा का जंगल इलाका लंबे समय से नक्सली गतिविधियों का गढ़ माना जाता रहा है। ऐसे में सुरक्षा बलों को हर कदम पर सतर्कता बरतनी पड़ती है। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि नक्सली अब भी विस्फोटकों के जरिए सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं, और जंगल के अंदरूनी क्षेत्रों में उनकी मौजूदगी बरकरार है।

अमित झा की रिपोर्ट–

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe