चंडीगढ़: Chandigarh Grenade Attack – पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुए ग्रेनेड विस्फोट के मास्टरमाइंड को पंजाब पुलिस और एनआईए की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में महज 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी ने विस्फोट में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है। पंजाब पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमृतसर के पशिया गांव निवासी रोहन मसीह के रूप में की गई।
Chandigarh Grenade Attack :
पुलिस ने आरोपी के पास से 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल और गोला बारूद भी बरामद किया है। बता दें कि विस्फोट की घटना के कुछ देर बाद ही विदेश में बैठे गैंगस्टर हैप्पी पशिया ने घटना की जिम्मेदारी ली थी जिसके बाद से पुलिस को उसके गांव के रहने वाले रोहन मसीह पर शक हुआ। शुरुआती जांच में पता चला कि विस्फोट से दो तीन दिन पहले से वह गांव से जा चुका है।
Chandigarh Grenade Attack :
इधर मामला विदेश से जुड़े होने के कारण गृह मंत्रालय ने मामले की जांच एनआईए को सौंप दी थी। जांच के दौरान पंजाब पुलिस और एनआईए की टीम ने घटना के 48 घंटे के अंदर रोहन मसीह को दबोच लिया। मामले में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि एनआईए के साथ संयुक्त कार्रवाई में चंडीगढ़ विस्फोट मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Chandigarh Grenade Attack :
गिरफ्तार आरोपी ने विस्फोट में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। बता दें कि बुधवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में एक कोठी पर ग्रेनेड से बदमाशों ने हमला किया था जिसके कुछ देर बाद ही विदेश में बैठे पंजाब का एक गैंगस्टर ने जिम्मेदारी ली थी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- 34 वर्षों में Bihar की जनता ने शासन का दो मॉडल देखा है, जदयू का तेजस्वी से सवाल…
Highlights