मुख्य सचिव ने ‘एग्री स्टैक’ एवं किसान रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा की : एनआईसी को तकनीकी सुधार के दिए निर्देश
PATNA : आज मुख्य सचिव, बिहार, श्री प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में ‘एग्री स्टैक’ एवं किसान रजिस्ट्री अभियान से संबंधित एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा कृषि विभाग द्वारा 06 जनवरी से 11 जनवरी तक चलाए गए विशेष अभियान की प्रगति पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया।
प्रथम चरण के किसान रजिस्ट्री अभियान में जिलाधिकारियो के कार्यों की की सराहना
समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने प्रथम चरण के किसान रजिस्ट्री अभियान में जिलाधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर जिलाधिकारियों से प्राप्त फीडबैक और उनके द्वारा बताई गई समस्याओं को ध्यान में रखना अत्यंत आवश्यक है। यह अनुभव अगले चरण के अभियान को और अधिक प्रभावी और सफल बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।
सॉफ्टवेयर और डेटा प्रविष्टि में समस्या को लेकर एनआईसी (NIC) को दिया निर्देश
प्रस्तुतिकरण के दौरान पोर्टल और पंजीकरण प्रक्रिया में आ रही तकनीकी बाधाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने एनआईसी (NIC) को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर और डेटा प्रविष्टि में जो भी समस्याएं आ रही हैं, उनका त्वरित निराकरण किया जाए ताकि किसानों को पंजीकरण में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्य सचिव के प्रमुख निर्देश
मुख्य सचिव ने कहा कि किसान रजिस्ट्री की प्रक्रिया केवल अभियान तक सीमित न रहकर एक सतत प्रक्रिया के रूप में चलती रहनी चाहिए। अभियान के अगले चरण में पंजीकरण की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाए। साथ ही कहा कि जिलाधिकारियों से प्राप्त सुझावों के आधार पर प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए।
बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा कृषि विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बताया कि पिछले एक सप्ताह के अभियान में डेटा एकत्रीकरण की क्या स्थिति रही और भविष्य में किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है। बैठक में संबंधित विभागों के प्रधान सचिव/सचिव सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
ये भी पढ़े : स्वामी विवेकानंद की जंयती पर बोले सम्राट चौधरी- नरेंद्र मोदी भारत को बना रहे है विश्व गुरु
Highlights

