चिराग ने ‘MY’ को लेकर दिया नया मंत्र, कहा- हमारे लिए महिला एवं युवा सबसे आगे

चिराग ने 'MY' को लेकर दिया नया मंत्र, कहा- हमारे लिए महिला एवं युवा सबसे आगे

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हाजीपुर से एनडीए के उम्मीदवार चिराग पासवान ने एमवाई को लेकर लोकसभा चुनाव प्रचार में जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर एक नया मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि एम और वाई समीकरण को मैं भी मानता हूं लेकिन एम से महिला और वाई से युवा। इस समीकरण में सभी वर्ग के महिला और युवा शामिल हैं। हमलोग तुष्टिकरण और जात धर्म की बात नहीं करते हैं। यह वहीं करते हैं जो दूसरे तरीके से एमवाई समीकरण को बताते हैं।

चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एम्स बनाने पर सवाल कर रहे हैं। मैं बताना चाहता हूं बिहार में एम्स बनेगा भी और सही ढंग से चलेगा भी। उन लोगों ने क्या किया उनके शासनकाल में अस्पताल की स्थिति क्या थी। उनके माता राबड़ी देवी-पिता लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में अस्पताल की स्थिति क्या थी। अपने शासनकाल के बारे में कांग्रेस को भी बताना होगा। उन्होंने देश में 55 साल तक राज किया किया आखिर विकास क्यों नहीं हुआ। अगर विकास की बात करनी है तो सामने दिखती।

चिराग ने आगे कहा कि आज हर मंच से जब मैं पूछता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का लाभ किसे मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं। आज मैं पूछता हूं कि किसको पांच किलो अनाज मिल रहा है, सभी लोग हाथ उठाते हैं। आज मैं पूछता हूं कि आयुष्मान भारत का लाभ किसे मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं। यही मोदी की गारंटी है और यही मोदी का विकास है।

यह भी पढ़े : घर में परिवार के साथ पूजा करने के बाद नामांकन के लिए निकले चिराग

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: