Home Purnea Araria अररिया में क्रिसमस की धूम, रंग-बिरंगी झालरों से जगमगाए चर्च

अररिया में क्रिसमस की धूम, रंग-बिरंगी झालरों से जगमगाए चर्च

0

अररिया : जिले के रानीगंज इलाके में कई चर्च हैं, जहां क्रिसमस की धूम है.

प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को लेकर चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.

रंग रोगन के साथ आकर्षक क्रिसमस ट्री लगाने के साथ रंग-बिरंगे झालरों से चर्च को सजाया गया.

वहीं शनिवार की शाम को बिजली की रंग-बिरंगी झालरों से गिरिजाघर जगमगा उठे.

29 साल पुराना है रोमन कैथोलिक चर्च

अररिया के रानीगंज के बड़हरा में रोमन कैथोलिक चर्च 29 साल पुराना है. क्रिसमस को लेकर बड़हरा के कैथोलिक चर्च में तैयारियां की जा रही है. क्रिसमस ट्री को आकर्षक बनाने में सभी जुटे हैं. मध्य रात्रि में प्रभु यीशु के जन्म के बाद रविवार को प्रभु की याद में विशेष प्रार्थना आयोजित किये जायेंगे. वहीं पूरे दिन विश यू मैरी क्रिसमस की गूंज गिरिजाघरों में सुनाई पड़ेगी.

22Scope News

क्रिसमस: रानीगंज में है कई चर्च

रानीगंज में कई चर्च हैं, लेकिन बड़हरा स्थित रोमन कैथोलिक चर्च में क्रिसमस के मौके पर चर्च की साजो सज्जा देखते ही बनती है. रानीगंज क्षेत्र के रोमन कैथोलिक चर्च, विलिवर्स चर्च बड़हरा, विलिवर्स चर्च कालाबलुवा के आलावे खरसाही पंचायत के चर्च, पहुंसरा के चर्च के प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन पर तैयारी चल रही है.

22Scope News

फादर मरियानुस मिन्स ने बताया प्रभु यीशु की कहानी

रोमन कैथोलिक चर्च बड़हरा के फादर मरियानुस मिन्स ने बताया कि प्रभु यीशु की चरनी (गौशाला) का निर्माण किया जा रहा है. प्रभु दुनिया में मानव शरीर धारण कर हम सबके बीच रहने आते हैं. मानव शरीर धारण कर एक नया मोड़ लाते हैं. प्रभु किसी राजमहल में जन्म नहीं लिए, बल्कि चरनी (गौशाला) में जन्म लिए. ईश्वर हमारे बीच रहकर हमें पापों से मुक्ति देते हैं. प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिवस पर आसपास के गांव कौवाबड़ी, कालाबलुवा, इंदरपुर, पहुंसरा, मिशन आदि गांवो से करीब दो सौ परिवारों के लोग एकजूट होकर धूमधाम से हर साल प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिवस मानते है.

क्रिसमस: भव्य तरीके से सजाया गया चर्च

प्रभु ईशु के जन्म दिन पर चर्च को आकर्षक बनाने के लिए पंडाल लगाए जा रहे हैं वहीं गौशाला का निर्माण भव्य तरीके से किया जा रहा है. अंग्रजों के परिवार के पीढ़ी के लोग भी रोमन कैथोलिक चर्च में प्रार्थना करने आते हैं.

रिपोर्ट: राकेश

Exit mobile version