लखीसराय : लखीसराय नगर परिषद लखीसराय के सभागार में नगर परिषद बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें दुर्गा पूजा, दीपावली एवं लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर साफ-सफाई चर्चा हुई। नगर सभापति अरविंद पासवान ने कहा कि शहर के अंदर जितना भी पूजा समिति है वहां के स्थानीय पार्षद पूजा समिति के सदस्यों से समन्वय बनाएं कि कहां-कहां संध्या में किस दिन प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी।
दुर्गा पूजा में विशेष सफाई के लिए अतिरिक्त सफाईकर्मी रखा जाएगा। स्वच्छता निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि दुर्गा पूजा में सफाई से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिलना चाहिए। नगर कार्यपालक पदाधिकारी को सफाई के प्रति मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया।
मनोज कुमार की रिपोर्ट