सेवा पखवारे पर सरकारी स्कूल में चलाया गया स्वच्छता अभियान, बांटी गई पठनीय सामग्री

पटना : बिहार भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे सेवा पखवारा कार्यक्रम के तहत आज बिहार भाजपा द्वारा पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर शिव चंद्र माध्यमिक विद्यालय कुर्जी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद और विधायक संजीव चौरसिया ने स्कूल परिसर में झाड़ू लगाए। इस दौरान इकट्ठे कचरे को डस्टबिन में डालकर कचरे को डस्टबिन में डालने का संदेश भी दिया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज सरकारी स्कूल के विद्यार्थी कम संसाधन में अच्छा परिणाम दे रहे हैं। यही कारण है कि भाजपा ने सरकारी स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया। उन्होंने स्कूली बच्चों को आने वाला भविष्य बताते हुए कहा कि आप अच्छा नागरिक बनें और राष्ट्रवाद का झंडा बुलंद करें। उन्होंने बच्चों से आसपास स्वच्छ रखने की भी अपील की। उपस्थित बच्चों से उन्होंने अपने देश के गौरव करने को लेकर नारे भी लगवाए।

उन्होंने कहा कि बच्चों को भी देश की मर्यादा समझ में आती है, लेकिन कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ऐसे नेता हैं, जिन्हें देश की मर्यादा भी समझ में नहीं आती है। उन्होंने कहा कि वे विदेश में देश का संविधान का भी अपमान करने से नहीं चूकते हैं। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी की प्राथमिकता में स्वच्छता है। सही अर्थों में देश स्वच्छता को भूल चुका था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम किया। आज शहर से लेकर गांव तक मे स्वच्छता की बात होती है।

यह भी देखें :

इस मौके पर पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज देश विकास के पथ पर आगे बढ़ चुका है। बुनियादी सुविधाओं के अलावा हम स्वच्छता की बात भी करने लगे हैं। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के बीच काॅपी-कलम और स्टैंड बोर्ड बैग का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम मे प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमीत प्रकाश बबलु, प्रभात मालाकार, वार्ड पार्षद सुचित्रा देवी और पंकज गुड्डू सहित कई कार्यकर्ता नेता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : नवादा कांड : मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा- घटना निंदनीय है, जो भी दोषी होंगे होगी कार्रवाई

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img