Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

साहिबगंजः आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया. खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में बरहरवा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विशाल कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में नया बाजार और कहार पाड़ा में स्वच्छता अभियान चलाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन कई लोग मौजूद थे. इस दौरान मौजूद अतिथियों ने नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के सहयोग से लगभग 250 किलो प्लास्टिक के वेस्ट कूड़े कचरे को इकट्ठा किया.

मुख्य अतिथि एनवाईके के शुभम चंद्रन ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले से 11000 किलो प्लास्टिक के वेस्ट कूड़े कचरे को इकट्ठा करने और लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि हम सभी ग्रामवासियों से आग्रह करते हैं कि वे प्लास्टिक का उपयोग ना करें.

रिपोर्ट-अमन

नदी को रखें स्वच्छ, कोरोना भागेगा दूर

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe