हाथरस की घटना पर सीएम चंपई सोरेन ने जताया दुख

हाथरस

रांची. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। हाथरस जिला के सिकंदराराऊ कस्बे के पास एटा रोड पर स्थित गांव फुलरई में सत्संग के बाद भगदड़ मच गयी। इसमें अब तक 116 लोगों की मौत हो गयी है। इस घटना पर झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने दुख जताया है।

हाथरस की घटना पर सीएम चंपई सोरेन ने जताया दुख

सीएम चंपई सोरेन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया एक्स पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का दुःखद समाचार मिला है। मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं।’

मिली जानकारी के अनुसार, घटना का मुख्य कारण था कि बाबा के काफिले को निकालने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को एक हिस्से से को रोका गया। उसी से भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि वहां कथा कहने आए कथावाचक भोले बाबा का काफिला निकल रहा था और तभी सत्संग में शामिल श्रद्धालु भी अपने घर को निकल रहे थे।

बताया जा रहा है कि हाथरस जनपद में सिकंदराराऊ थाना अंतर्गत फुलरई मुगलगढ़ी के एक खेत में साकार हरि बाबा का एक दिवसीय सत्संग चल रहा था। वहां पर बच्चों के साथ महिलाएं और पुरुष बाबा का प्रवचन सुन रहे थे। लगभग पौने दो बजे सत्संग खत्म हुआ तो बाबा के अनुयायी बाहर सड़क की ओर जाने लगे। लगभग 50 हजार की संख्या में अनुयायियों को सेवादारों ने जहां थे, वहीं रोक लिया। सेवादारों ने साकार हरि बाबा के काफिले को वहां से निकाला। उतनी देर तक वहां अनुयायी गर्मी और उमस में खड़े रहे।

बाबा के काफिले के जाने के बाद जैसे ही सेवादारों ने अनुयायियों को जाने के लिए कहा, वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। इसी गर्मी, उमस और भीड़ में दम घुटने से अनुयायी वहीं पर बेहोश होकर गिर गए। मरने और घायल होने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। साथ ही बच्चों के भी हताहत होने की जानकारी मिल रही है। हादसे के बाद घायलों को सिकंदराराऊ सीएचसी और एटा की ओर एम्बुलेंस से उपचार के लिए भेजा गया। सिकंदराराऊ में हुए हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इमरजेंसी से लेकर पोस्टमार्टम हाउस में स्टाफ को तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के अलग-अलग स्थानों से एम्बुलेंस को घटना स्थल के लिए भेजा गया है।

वहीं संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना संबोधन दे रहे पीएम नरेंद्र मोदी सायं करीब साढ़े पांच बजे के बाद अचानक हाथरस में हुई दुखद घटना का जिक्र किया। विपक्षी सांसदों के शोर-शराबे के बीच उन्होंने कहा कि यूपी के हाथरस में हुई दुखद घटना का जानकारी मिली है। वहां भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत होने एवं कइयों के घायल होने की सूचना है। मरने वालों के लिए पीएम मोदी ने अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Share with family and friends: