पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार से आभार यात्रा पर निकले हैं। तेजस्वी यादव अपनी यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात और संवाद कर रहे हैं। तेजस्वी की यात्रा को लेकर एनडीए के नेता लगातार हमलावर बने हुए हैं। इसी कड़ी में भाजपा के नेता और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने भी तेजस्वी यादव पर जबरदस्त हमला बोला।
Highlights
उन्होंने कहा कि आज तेजस्वी यादव जिस सड़क पर चल कर अपनी यात्रा कर रहे हैं वह सड़क भी एनडीए सरकार की देन है। वहीं तेजस्वी यादव के एक बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को हमने दो बार जिंदा किया पर पलटवार करते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि तेजस्वी यादव केवल अनर्गल बातें करते हैं। नीतीश कुमार कल भी जिंदा थे, आज भी जिन्दा हैं और आगे भी जिन्दा रहेंगे। बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की अलग पहचान है। तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को का जिन्दा करेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- 40 Days – 7 नेताओं की हत्या, 3 सांसदों को मिली धमकी
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
CM Nitish CM Nitish
CM Nitish