नालंदा: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान होना बाकि है और इसके लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक तरफ जहां एनडीए गठबंधन में भाजपा के नेता ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ जदयू भी चुनाव प्रचार में लगी हुई है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी जम कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और इसी कड़ी में वे सोमवार को नालंदा में रोड शो करेंगे। नीतीश कुमार नालंदा लोकसभा क्षेत्र के हिलसा, एकंगरसराय, बिहारशरीफ समेत अन्य क्षेत्रों में रोड शो करेंगे।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री करीब चार घंटे तक रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर नालंदा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। आपको बता दें कि नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र है और माना जाता है कि यहां सीएम नीतीश का राजनीतिक दबदबा है। नालंदा से जदयू के प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार हैं जिनके समर्थन में सीएम नीतीश आज रोड शो करेंगे। नालंदा में जदयू के प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार मुकाबला माले के संदीप सौरभ से है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- पप्पू यादव के समर्थन में PURNEA पहुंचे पूर्व मंत्री अख़लाक़ अहमद, कहा ‘जीत है सुनिश्चित’
पटना से अभिषेक की रिपोर्ट
CM NITISH CM NITISH
CM NITISH