पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी नौ सितंबर को अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग से सुबह 534 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाईयों एवं कॉल सेंटर का लोकार्पण एवं शुभारंभ करने वाले हैं। सीएम नीतीश एक अन्ने मार्ग से पशुपालन विभाग की मोबाइल वेटरनरी वन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ललन सिंह, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री रेण देवी भी मौजूद रहेंगी।
सीएम नीतीश आज सर्वेक्षण कार्य में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सर्वेक्षण कार्य में शामिल होंगे। निर्माण दिन बख्तियारपुर ताजपुर पुल का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पथ पर बना रहे रेलवे ओवरब्रिज एवं संपर्क पथ का निरीक्षण करेंगे। नवनिर्मित प्रखंड अंचल कार्यालय भवन बेलछी का उद्घाटन करेंगे। साथ ही नीतीश कुमार मोकामा में गंगा नदी पर बन रहे आंटा सिमरिया ब्रिज का निरीक्षण करेंगे।
यह भी पढ़े : नीतीश कल Barh अनुमंडल में करोड़ों की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट
Highlights