Saturday, August 2, 2025

Related Posts

CM Yogi ने महाकुम्भ के नाम पर फर्जी वेवसाइट-ऐप पर कड़ी कार्रवाई का दिया निर्देश

प्रयागराज : CM Yogi ने महाकुम्भ के नाम पर फर्जी वेवसाइट-ऐप पर कड़ी कार्रवाई का दिया निर्देश। CM Yogi आदित्यनाथ ने नए साल 2025 के पहले माह में प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ 2025 को लेकर साइबर अपराध संबंधी आशंकाृओं को निर्मूल करने के लिए कड़ी कार्रवाई का साइबर एक्सपर्ट यूपी पुलिस टीम को विशेष निर्देश दिया है।

CM Yogi ने अपने चिरपरिचित तल्ख तेवरों में साइबर अपराधियों द्वारा संचालिच महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइट और ऐप पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने को कहा है।

महाकुंभ संबंधी साइबर अपराध को लेकर CM Yogi ने कहीं ये बातें…

CM Yogi आदित्यनाथ ने पुलिस उच्चाधिकारियों और विशेषकर साइबर अपराधों के मामले में एक्सपर्ट यूपी पुलिस की विशेष टीम से कहा कि – ‘…महाकुम्भ की थीम पर चल रहीं फर्जी वेवसाइट और एप के चिन्हांकन और प्रभावी कड़ी कार्रवाई के साथ साथ आमजन को इस बारे में जागरूक करने की नितांत जरूरत  है।

…कतिपय अराजक संगठनों – व्यक्तियों द्वारा महाकुम्भ के नाम पर फर्जीवाड़ा कर वसूली करने का दुस्साहस किया जा रहा है। ऐसी सूचनाएं भी आ रही हैं। पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए’।

मंगलवार को प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ। साथ हैं यूपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी भी।
मंगलवार को प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ। साथ हैं यूपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी भी।

 CM Yogi बोले – महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में सभी सुरक्षा एजेंसियां  24×7  मोड में रहें एक्टिव

इसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने आगे कहा कि – ‘…महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज विशेषकर मेला क्षेत्र में सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों को 24×7 एक्टिव रहना होगा। इंटेलिजेंस को और मजबूत करने पर विशेष फोकस रखें।

…सोशल मीडिया पर सतत पैनी निगरानी रखी जाए एवं समय रहते शरारती और अराजक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ ठोस प्रभावी कार्रवाई करें।

सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो
सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो

…महाकुंभ मेला के दौरान एंटी ड्रोन सिस्टम के प्रभावी इस्तेमाल पर सतत ध्यान दिया जाए और कहीं कोई कोताही ना हो। साथ ही प्रयागराज की ओर आने वाले सभी अंतर्जनपदीय मार्गों पर ट्रैफिक प्रबंधन के व्यवस्थित प्रबंधन पर खास ध्यान दिया जाए ताकि स्थानीय लोगों के साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं को भी किसी भी बिंदु पर कोई असुविधा ना हो’। 

मंगलवार को प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ।
मंगलवार को प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ।

CM Yogi का कड़ा निर्देश – महाकुंभ को लेकर अफवाह या फेक न्यूज पर कड़ाई से लगाम लगाने पर हो काम

CM Yogi आदित्यनाथ ने इसी क्रम में पुलिस अधिकारियों से कहा कि – ‘…भारतीय संस्कृति और परंपरा से चिढ़ने वाले लोग महाकुम्भ को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं, उन्हें यथोचित जवाब दिया जाना चाहिए। सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया पर अफवाह फैलाने या फेक न्यूज चलाने पर कड़ाई से लगाम लगाने पर प्रभावी ढंग से सुरक्षा एजेंसियां काम करें।

…इसमें पूरी तत्परता के साथ कार्रवाई  हो ताकि अराजक और अवांछनीय तत्वों के नापाक मंसूबों पर समय रहते अंकुश लगे। ऐसे मामलोंमें भी एक्शन होता हुआ दिखे ताकि साइबर अपराध करने वालों के हौसले टूटें एवं वे आइंदा ऐसा करने का भी ना सोचें’। 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe