मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर कांग्रेस में जश्न का माहौल

Ranchi-मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत कांग्रेस के आंतरिक लोकतंत्र का परिचायक-

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता मधु कोड़ा ने

नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत को

कांग्रेस के आंतरिक लोकतंत्र की ताकत बताया है,

उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस है,

जहां एक अदना सा कार्यकर्ता भी अध्यक्ष पद की कुर्सी तक पहुंच सकता है.

खड़गे जमीन से उठे हुए राजनेता है, उनका व्यापक राजनीतिक अनुभव रहा है.

उनके राजनीतिक जीवन और अनुभव का लाभ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मिलेगा.

कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास आयेगा. उनके जीत से कार्यकर्ताओं के बीच जोश

और उत्साह का माहौल है. आज से एक नये कांग्रेस की शुरुआत हो रही है.

मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत कांग्रेस के आंतरिक लोकतंत्र का परिचायक

कोड़ा ने कहा कि पार्टी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी आस्था को जताया है.

एक तरफ खड़गे पार्टी के शीर्ष स्थान पर पहुंच रहे हैं तो दूसरी ओर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं.

राहुल गांधी देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहे हैं.

भारत जोड़ो यात्रा और लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुना जाना

आने वाले लोकसभा और विधनसभा चुनावों में कांग्रेस की तस्वीर बदलने वाली है.

देश की सारी समस्याओं का समाधान सिर्फ कांग्रेस के पास ही है.

इस मुल्क को एक तानाशाह के सनक का शिकार बनने नहीं दे सकते-मल्लिकार्जुन खड़गे


Share with family and friends: