पटना: बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मी तेज दिखाई दे रही है। बुधवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया तो अगले ही दिन गुरुवार को कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह दिल्ली के लिए रवाना हुए।
पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने से पहले अखिलेश सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में भाजपा की बढत को लेकर कहा कि बस दो दिन इंतजार कर लीजिये सब साफ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आ जायेगा। जनता का जो भी निर्णय होगा उसका हमलोग स्वागत करेंगे।
इस दौरान अखिलेश सिंह ने राहुल गांधी के कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी पूर्व मंत्री स्व जगलाल चौधरी के पुत्र को सम्मान नहीं दिए जाने के सवाल पर कहा कि कार्यक्रम एक खास बिरादरी और एक एनजीओ ने आयोजित किया था। कार्यक्रम में जगलाल सिंह के बेटे के आने या पटना में रहने की जानकारी हमलोगों को नहीं थी इसलिए यह गलती हुई है। उनसे मैंने भी बात की है और उन्हें आज कांग्रेस कार्यालय बुला कर सम्मानित किया जायेगा।
इसके साथ ही अखिलेश सिंह ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लालू यादव के बयान पर कहा कि उन्हें रोक कौन रहा है। हमलोग भी उनके साथ इसी मुहीम में जुटे हुए हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Anant Singh की जमानत याचिका पर कोर्ट ने सुनाया फैसला, समर्थकों में..
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
CM CM CM