कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन का किया आयोजन, बूथ कमिटी के मजबूतीकरण पर हुई चर्चा

पाकुड़ः जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बगीचा में कांग्रेस पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजित सम्मेलन में मुख्य रूप से सूबे के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सह स्थानीय कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने भाग लिया.

बूथ कमिटी के मजबूतीकरण पर हुई चर्चा

कार्यकताओं को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि बूथ कमिटी को मजबुत करने से पार्टी मजबुत होगी. उन्होने अभी से तैयारी में जुटने की अपील कार्यकताओं से की. मंत्री ने कहा कि बूथ कमिटी का जल्द सुची बनाकर पार्टी कार्यालय को सौंपे ताकि क्षेत्र की समस्याओं को बूथ कमिटी के माध्यम से भी जाना जा सके और उसका निदान किया जा सके.

कार्यकर्ताओं को निस्वार्थ भाव से काम करने को कहा

मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता के बिना कोई पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पार्टी हित में निस्वार्थ भाव से काम करने को कहा. साथ ही मंत्री आलमगीर आलम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगले महीने से झारखंड वासियों को अबुआ आवास मिलेगा.

Share with family and friends: