पटना: दिल्ली में बुधवार को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान संपन्न हो गया। मतदान के बाद एग्जिट पोल में भाजपा की बढत दिखाई जा रही है। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के मामले में पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एग्जिट पोल में जो कुछ भी है वह बिल्कुल सही है। दिल्ली की यह सच्चाई है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हवा थी।
कई मामलों में लोग अरविंद केजरीवाल से नाराज चल रहे थे और वे उस पर सही से ध्यान नहीं दे रहे थे। इस स्थिति में रिजल्ट उनके खिलाफ ही जायेगा यह पहले से दिख रहा था। ठीक उसी के अनुकूल एग्जिट पोल है। इसके साथ ही नालंदा में लालू प्रसाद यादव के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि यह लालू जी का अपना मामला है उनकी इच्छा है लेकिन वे इस बात को जितनी बार बोलेंगे उतनी बार लोग उनसे दूर होते जायेंगे और उनकी पार्टी कमजोर होगी।
इस दौरान उन्होंने पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में पूर्व मंत्री जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में उनके पुत्र को सम्मान नहीं दिए जाने के सवाल पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस को दलितों से कोई लेना देना नहीं है। वे लोग सिर्फ दिखावे के लिए दलित प्रेमी हैं और सिर्फ भाषणों में ही उनका दलित प्रेम दिखता है। वास्तव में उन लोगों ने दलितों के उत्थान के बारे में न कोई काम किया है और न ही उन्हें कुछ पता है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
पटना से महीप राज की रिपोर्ट