Tuesday, July 29, 2025

Latest News

Related Posts

Counter on Controversial Statement : पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं – ‘बच्चे पैदा करने की मशीन नहीं हैं महिलाएं…’

डिजीटल डेस्क : Counter on Controversial Statement – देश में जारी लोकसभा चुनाव के माहौल में नया विवाद सामने आया है। इस बार विवादित बोल पंजाब से सामने आया है तो उसका Counter भी वहीं से हुआ है। विवादित बयान का Counter करते हुए पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष ने खुलकर कहा है कि – ‘बच्चे पैदा करने की मशीन नहीं हैं महिलाएं…’।

दमदमी टकसाल के प्रमुख सेवादार भाई हरनाम सिंह खालसा के बयान पर उस समय बवाल मच गया जब उन्होंने कहा कि हर सिख को कम से कम पांच बच्चे पैदा करने चाहिए।
दमदमी टकसाल के प्रमुख सेवादार भाई हरनाम सिंह खालसा के बयान पर उस समय बवाल मच गया जब उन्होंने कहा कि हर सिख को कम से कम पांच बच्चे पैदा करने चाहिए।
Counter on Controversial Statement : पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं –

दमदमी टकसाल के प्रमुख सेवादार भाई हरनाम सिंह खालसा के बयान पर उस समय बवाल मच गया जब उन्होंने कहा कि हर सिख को कम से कम पांच बच्चे पैदा करने चाहिए। यदि उनसे देखरेख नहीं हो पाती उस परिस्थिति में चार बच्चे वो उन्हें सौंप दें। उनका पालन-पोषण वो करेंगे। इसी पर पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष ने उक्त सख्त टिप्पणी की है। पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने इस बयान पर गंभीर संज्ञान लिया है। उन्होंने इसका Counter करते हुए कहा कि महिला कोई बच्चे पैदा करने वाली मशीन नहीं है जो पांच-पांच बच्चे पैदा करें।

बता दें कि दमदमी टकसाल के प्रमुख सेवादार भाई हरनाम सिंह खालसा ने कहा था कि प्रत्येक सिख परिवार कम से कम पांच बच्चे पैदा करें। उसी क्रम में उन्होंने आगे कहा है कि  यदि परिवार उनका पालन करने में असमर्थ होगा तो उक्त परिवार एक बच्चा अपने पास रख लें और शेष चार बच्चे उन्हें सौंप दें, वे उनका पालन पोषण करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों की संख्या अधिक होने से पारिवारिक मूल्यों को बचाने में सहायता मिलेगी और समाज मजबूत होगा। दमदमी टकसाल एक सिख संगठन है जिसका प्रमुख जरनैल सिंह भिंडरावाले भी रह चुका है जो कि 6 जून 1984 में स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारा गया था। उस अभियान में स्वर्ण मंदिर को भारी नुकसान हुआ था।

Loading Live TV...
127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe