रिपोर्टः नीरज कुमार/ न्यूज 22स्कोप
रांची: दलादली के पास बुधवार (26 जुलाई) देर शाम हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सुभाष मुंडा की हत्या के विरोध में शहीद अल्बर्ट एक्का चौक पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग. भाकपा (माले) के नेता भुवनेश्वर केवट ने कहा कि सुभाष मुंडा की हत्या भू-माफिय, राजनीति और पुलिस गठजोड़ का परिणाम है. इस तरह से आदिवासियों के होनहार नेता की हत्या राज्य की विधि व्यवस्था को चुनौती देनेवाला मामला है. इस तरह से आदिवासी नेता की हत्या होने से आदिवासी अधिकारों पर संघर्ष करने वाली ताकत पर भी हमला है. उन्होंने कहा कि सुभाष मुंडा के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी कर सजा की मांग कर रहे हैं. साथ ही घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की. भाकपा (माले) की कार्यकर्ता नंदिता भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में लाॅ एंड आॅडर फेल है. सुभाष मुंडा की हत्या से साफ है कि प्रशासन में बैठे लोगों का गुंडों के साथ गठजोड़ है. सुभाष मुंडा की हत्या की उच्च स्तरीय जांच होनी बहुत जरूरी है.