Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Crime News: AI टूल से एक्स गर्लफ्रेंड की बनाई अश्लील तस्वीरें, फिर फर्जी अकाउंट्स से सोशल मीडिया पर डालीं

Crime News: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की साइबर पुलिस ने एक 21 वर्षीय युवक को अपनी पूर्व प्रेमिका को ऑनलाइन स्टॉक करने और बदनाम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली के पालम इलाके का रहने वाला है और पीड़िता का स्कूल का पुराना दोस्त भी है। पुलिस ने बताया कि युवक ने AI टूल्स और फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए युवती को निशाना बनाया था।

Crime News: फर्जी अकाउंट से बदनाम करने की कोशिश

संबंध खत्म होने के बाद, आरोपी ने एक फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया। उसने AI तकनीक का दुरुपयोग कर युवती की असली तस्वीरों को अश्लील रूप में मॉर्फ किया और उन्हें इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। आरोपी ने पहचान छिपाकर पीड़िता के फॉलोअर्स को यह तस्वीरें भेजीं, जिससे उसकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई।

Crime News: रोज बनाता था नए अकाउंट

पुलिस के अनुसार, आरोपी हर दिन बिना मोबाइल नंबर या ईमेल वेरीफिकेशन के नए-नए फर्जी अकाउंट बनाता था ताकि अपनी पहचान छिपा सके। दिल्ली साइबर सेल की टीम ने तकनीकी निगरानी (technical surveillance) के जरिए आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त स्मार्टफोन भी जब्त कर लिया गया है।

Crime News: BNS की धाराओं में मामला दर्ज

आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 78/79 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो AI के दुरुपयोग और साइबर उत्पीड़न से जुड़े अपराधों को कवर करता है। पुलिस का कहना है कि यह एक गंभीर साइबर अपराध है जिसमें आधुनिक तकनीक का दुरुपयोग करके व्यक्ति की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया गया।

Crime News: AI के युग में बढ़ते साइबर अपराध

इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार टूटे हुए रिश्तों या प्रेम में असफलता के बाद इस तरह के साइबर अपराध सामने आए हैं। अब AI (Artificial Intelligence) और डिजिटल टूल्स के इस्तेमाल से ऐसे अपराध करना और भी आसान हो गया है, जिससे निजता और सम्मान की रक्षा करना चुनौती बनता जा रहा है।