मगध मेडिकल के वरिष्ठ डॉक्टर से अपराधियों ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी, पत्नी को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
गयाजी। लंबे समय के बाद एक बार फिर जिले में डॉक्टर को निशाना बनाकर रंगदारी और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। मगध मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रकम नहीं देने पर डॉक्टर की पत्नी की हत्या करने की धमकी दी गई। मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मगध मेडिकल थाना में डाक्टर सत्येंद्र कुमार की तहरीर पर प्राथमिकी कायम कर ली गई है।
मगध मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष है डॉ. सत्येंद्र कुमार
पीड़ित डॉ. सत्येंद्र कुमार मगध मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष हैं। वे मूल रूप से गया जिले के नक्सल प्रभावित इमामगंज थाना क्षेत्र के बेहद गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में गया और पटना के बीच उनका आना-जाना बना रहता है।
डॉ. सत्येंद्र कुमार के अनुसार, 27 दिसंबर 2025 को गया शहर के मगध कॉलोनी रोड नंबर-7 स्थित उनके क्लीनिक में पहली बार रंगदारी की मांग की गई। उस समय उनकी पत्नी विभा कुमारी भी क्लीनिक में ही मौजूद थीं। फोन करने वाले ने खुद की पहचान बताने से इनकार किया और सीधे एक करोड़ रुपये की मांग रखी। इसके बाद दोबारा फोन कर रकम नहीं देने पर पत्नी की हत्या करने की धमकी दी गई।
रंगदारी देने वाले ने कहा – आने-जाने का पूरा शेड्यूल है पता
मामला यहीं नहीं रुका। 31 दिसंबर 2025 को जब डॉक्टर पटना स्थित अपने फ्लैट पर थे, तब भी उसी नंबर से फोन आया। फिर से रंगदारी मांगी गई। इस बार धमकी और ज्यादा गंभीर थी। कहा गया कि गया आने-जाने का पूरा शेड्यूल पता है। रास्ते में ही काम तमाम कर दिया जाएगा। बार बार डाक्टर द्वारा पूछे जाने पर रंगदारी मांगने वाले ने खुद का नाम भगत सिंह बताया। डाक्टर ने कहा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं। इस पर वह कुछ नहीं बोलता है। सिर्फ इतना ही कहता है कि पैसा का इंतजाम हो गया। डाक्टर फिर से कहते हैं कि पैसा, आप है कौंन पटना में कहां है। यह सुनते ही रंगदारी मांगने वाला कहता है कि अब तुम्हारी बीबी गई। इस बात को वह दो बार दुहराता है और फोन काट देता है। इसके बाद से डाक्टर मानसिक रूप से परेशान चल रहे हैं।
डॉक्टर ने प्राथमिकी दर्ज करा सुरक्षा की लगाई गुहार
लगातार मिल रही धमकियों से चिंतित डॉक्टर ने गयाजी पहुंचकर मगध मेडिकल थाना में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है। कॉल डिटेल, लोकेशन और संदिग्धों की पहचान पर काम शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि गया में करीब डेढ़ दशक बाद किसी डॉक्टर से इस तरह खुलेआम रंगदारी मांगी गई है। इससे पहले करीब 15 साल पहले डॉ. पंकज कुमार को कार समेत जीटी रोड से किडनैप कर लिया गया था। उस घटना ने पूरे बिहार में सरकार और पुलिस की काफी फजीहत कराई थी। बाद में पुलिस ने किसी तरह डॉ. पंकज को सुरक्षित छुड़ाया था और आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था।
रंगदारी मांगे जाने से चिकित्सकों में खौफ का माहौल
एक बार फिर डॉक्टर को निशाना बनाए जाने से चिकित्सा जगत में चिंता का माहौल है। मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार का दावा है कि जल्द ही धमकी देने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की विशेष टीम अपने काम में जुट गई है। शीघ्र रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार होगा।
आशीष कुमर की रिपोर्ट
Highlights

